Search

July 27, 2025 10:12 pm

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक का हालत गंभीर

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़- हिरणपुर मुख्य सड़क पर बुधवार की शाम सोनाजोड़ी स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकुड़ की और से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने हिरणपुर के तरफ से आ रहे बाइक चालक असीकुल शेख को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर काफी जोरदार होने के चलते दूसरी तरफ से आ रहे व्यक्ति असीकुल शेख गंभीर रूप से घायल हो गए।भीषण टक्कर की वजह से असीकुल शेख का एक पैर पूरी तरह फैक्चर हो गया।दूसरा बाइक सवार तेज रफ्तार के कारण गिरने से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से दोनो व्यक्तियों को टोटो के सहारे सदर अस्पताल सोनाजोडी भेजा गया। जहां डॉक्टर की मदद से प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायल व्यक्ति असीकुल शेख पाकुड मुफस्सिल थाना क्षेत्र रहमत पुर बागान का रहने वाला है वह पेशे से राज मिस्त्री है, जो हिरणपुर से काम कर अपने घर पाकुड रहमतपुर जा रहा था।दूसरा बाइक चालक व्यक्ति मंगलापाड़ा का रहने वाला है।खबर है बाइक नरेश शाह के नाम पर रजिस्टर है।बाइक सवार द्वारा शराब पीकर तेज रफ्तार से बाइक चलाया जा रहा था।बाइक नंबर JH18E 7639 है।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार को दे दी गई है। थाना प्रभारी ने दोनों बाइक को थाना ले गए। इधर खबर लिखे जाने तक घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर