राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते शनिवार देरशाम पाकुड़ -हिरणपुर मुख्य पथ के तोड़ाई निकट बाइक के चपेट में आने से गांव के ही सुखचांद मण्डल घायल हो गया। वही बाइक में सवार दो व्यक्तियों को भी चोट आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसआई मो.नैमुर ने घायलों को सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया । मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे तालपहाड़ी निवासी दो व्यक्ति बाइक संख्या जेएच 04 ई 6699 से पाकुड़ से आ रहा था, जहां तोड़ाई सड़क किनारे खड़े सुखचांद मण्डल को टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने काफी देरतक बाइक सवारों को घेरकर रखा। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।