Search

March 15, 2025 5:05 am

दुकान विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।

सुस्मित तिवारी।

हिरणपुर (पाकुड़): बीते 21 मार्च को हिरणपुर में दुकान विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले को लेकर बुधवार को थाना में मामला दर्ज हुई है। दर्ज मामले मे हिरणपुर निवासी पिनाकी रंजन दे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 21 मार्च पांच बजे प्रतिदिन की तरह मैं अपना दुकान खोलने गया था। दुकान पहुंचने पर पाया कि ताला टूटा हुआ है व दुकान के अंदर विश्वनाथ दे व शर्ताप दे बैठा हुआ है।जब पूछा कि आप सब क्यो बैठे है। इसी बीच जान से मारने की नीयत से दोनो ने लोहे की रॉड से मेरे सर में मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वही मेरे गले में रहे डेढ़ भर सोने की चेन छीनकर ले लिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर