पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को संगठन सृजन अभियान-2025 के तहत जिला अध्यक्ष चयन को लेकर एक अहम बैठक हुई। बैठक में विधायक निसात आलम, एआईसीसी पर्यवेक्षक व पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पीसीसी पर्यवेक्षक व झारखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद और चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शहनाज बेगम ने की। बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया पर वन-टू-वन चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं की राय और सुझाव लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेस नेताओं ने साफ किया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला स्तर पर पारदर्शी और सर्वसम्मति से चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


