Search

October 16, 2025 10:02 pm

शिलान्यास को बीता एक साल, फिर भी मसना नदी पर पुल का काम शुरू नहीं — डीसी को सौंपा गया ज्ञापन।

गोपीनाथपुर के ग्रामीणों की मांग—पुल निर्माण जल्द शुरू हो,पिंकी मंडल।

पाकुड़: पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के गंधाईपुर पंचायत के गोपीनाथपुर गांव स्थित मसना नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले उच्चस्तरीय पुल का काम एक साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने इसे लेकर नाराजगी जताई है। जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने इस मामले में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं डीसी को ज्ञापन सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से ही इस पुल के निर्माण की मांग की जा रही है। ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए योजना स्वीकृत हुई और 9 अक्टूबर 2024 को पुल का शिलान्यास किया गया था। लेकिन शिलान्यास के एक साल बाद भी काम शुरू नहीं होना गंभीर सवाल खड़े करता है।पिंकी मंडल ने बताया कि जिला परिषद सदस्य होने के बावजूद उन्हें शिलान्यास की जानकारी नहीं दी गई और न ही समारोह में आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता से परे है और इसमें अनियमितता की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।उन्होंने कहा कि पक्का पुल नहीं होने के कारण नदी पार करने में लोगों को एक घंटे तक का चक्कर लगाना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि पुल बनने से दोनों ओर के सैकड़ों लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा और व्यापार, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा।पिंकी मंडल ने डीसी से आग्रह किया है कि पुल निर्माण कार्य में हो रही देरी की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और ग्रामीण हित में कार्य को यथाशीघ्र शुरू कराया जाए।

image editor output image240462873 17606213059923207550010075705153
img 20251016 wa00258897690924365905873

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर