Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:42 am

Search
Close this search box.

ऑनलाइन हनुमान चालीसा प्रतियोगिता प्रारंभ

खुद का वीडियो बनाएं और व्हाट्सएप पर भेजें

राजकुमार भगत

पाकुड़ । प्रदीप महाराज रायबरेली अमेठी के सौजन्य से बिश्वनाथ भगत के संजोजकत्व में पांच सदस्यीय दल द्वारा आनलाइन हनुमान चालीसा प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। जिसमे कक्षा पांच के छात्र छात्राओं को हनुमान चालीसा स्वयं गा कर उसका वीडियो किलिप नाम और पूर्ण पता के साथ व मोबाइल नंबर लिखकर उसे 9431137363 पर व्हाट्सएप करेंगे। कार्यक्रम 23 नवंबर से 23 दिसंबर तक होगी। परिणाम घोषित 22 जनवरी 2024 को की जाएगी । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में संजोजक बिश्वनाथ भगत , सदस्य स्वामी प्रदीप महाराज रायबरेली अमेठी, तारकेश्वर मिश्र बेंगलुरु, नवीन कुमार मुरलीगंज और श्रवण कुमार महतो पाकुड़ से है। प्रथम श्रेणी वाले को 2001/ रू, हनुमान जी की मूर्ति , 50 हनुमान चालीसा और प्रशस्ति पत्र, द्वितीय श्रेणी को 1501/ हनुमान जी की मूर्ति , 50 हनुमान चालीसा प्रशस्ति पत्र और तृतीय श्रेणी को 1001/ रू, हनुमान जी की मूर्ति , 50 हनुमान चालीसा , प्रशस्ति पत्र प्रदान बाय पोस्ट विजेता को उनके घर भेज दी जाएगी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर