Search

October 26, 2025 9:27 pm

आंगन से आंगनबाड़ी अभियान के तहत बाल भोज और जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।

पाकुड़: जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगन से आंगनबाड़ी अभियान के तहत आज बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रोजेक्ट बचपन और आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ और प्रखंड स्तरीय अधिकारी विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुँचे और बच्चों के साथ सामूहिक रूप से जन्मदिन मनाया। अधिकारियों ने बच्चों को पौष्टिक और संतुलित भोजन परोसा और व्यंजनों की गुणवत्ता की जांच भी की। साथ ही बच्चों और माताओं को सही पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल और प्रारंभिक शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि, हर माह की 22 तारीख को बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के पोषण और शिक्षा की नींव हैं और यह सामाजिक सहभागिता को भी मजबूत बनाते हैं। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में खुशी, भाईचारा और पोषण की आदत विकसित करने में सहायक हैं। यह पहल कुपोषण मुक्त झारखंड के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

img 20251023 wa00162937015253175543992
img 20251023 wa00155571571944020917430

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर