Search
Close this search box.

Search

November 18, 2024 6:18 am

Search
Close this search box.

बाल दिवस के उपलक्ष्य में डी ए वी विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

सतनाम सिंह

झालसा रांची के निर्देशानुसार पाकुड़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के उपस्थिति में शहर के स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के सभा भवन में गुरुवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव श्री अजय कुमार गुड़िया, सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नंदलाल पाल, विद्यालय प्रभारी प्राचार्य संजीव कुमार मिश्रा, विद्यालय के विधिक संयोजक अमित कुमार ने नेहरू जयंती के अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्राधिकार के सचिव अजय कुमार गुड़िया ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि मौलिक अधिकारों के साथ साथ मौलिक कर्तव्य के बीच सामंजस्त स्थापित करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामना देते हुए बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं। सभी को एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का संकल्प लेकर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि वे अपने आस पास की आपराधिक घटनाओं दूर रहें ताकि अपराधमुक्त समाज का निर्माण हो सके।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़के और लड़कियों को उनके कानूनी अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था । उन्होंने संबंधित अपराधों के प्रति टोलफ्री नंबर की जानकारी दी ताकि तत्काल इससे मदद की प्राप्ति हो सके। इस शिविर में बालक एवं बालिकाओं ने अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी ली ताकि सुरक्षा एवं कानूनी सहायता की आवश्यकता को समझा जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर