अक्षय कुमार की रिपोर्ट
रामगढ़। रविवार को राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के मंदिर परिसर में विद्यालय का 25 वां स्थापना दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर पूजा एवं हवन का आयोजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस अवसर पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के संस्थापक स्व.गोविंद साह एवं स्व. राधा देवी तथा स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन विद्यालय के चेयरमैन बी एन साह, सचिव महोदया प्रियंका कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन बी एन साह ने 25 वें स्थापना दिवस पूरे होने पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मौके पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार,विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती, प्रशासक के. एन. सिंह सहित अन्य शिक्षकवृंद एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

