Search

December 22, 2025 4:23 am

जमुआ: उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दुम्मा में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन

जमुआ । सरकारी आदेशानुसार जमुआ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दुम्मा में पूर्व की तरह नियमित शिक्षक अभिभावक बैठक (पी टी एम) का आयोजन किया गया। जिसमें खराब मौसम के बाबजूद अभिभावकों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम अभिभावकों का विधिवत स्वागत बाल संसद के सदस्यों द्वारा किया गया। पी टी एम के महत्व पर शिक्षक मनोज कुमार ने प्रकाश डाला तथा एस एम सी अध्यक्ष कांति शर्मा ने कहा कि अभिभावक की भूमिका विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। अभिभावक टिकैत सिंह ने मध्यहन भोजन एवं ज्यादा उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। बरोटांड के सामाजिक कार्यकर्त्ता सह अभिभावक अजय वर्मा ने कहा कि विद्यालय में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कम समय में विद्यालय शिक्षा, खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम से जिले भर में नाम रौशन किया है जो यहाँ के अभिभावकों के लिए उपलब्धि है। उच्च पदाधिकारियों का आगमन होना शुभ संकेत है। युवा अभिभावक सचिन कुमार एवं निगम कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में छात्र अनुपात में शिक्षक नहीं जो बडी समस्या है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रभारी प्राचार्य बिनोद कुमार के नेतृत्व में विद्यालय में ड्रेस कोड़, उपस्थिति, छात्र सक्रियता एवं अन्य में प्रगति देखा जा सकता है। सहायक अध्यापिका फूलमती कुमारी ने शिक्षक अभिभावक बैठक को महत्वपूर्ण बताया। प्रभारी प्राचार्य बिनोद कुमार ने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और घर पर भी स्वाध्याय के लिए प्रेरित करें और कहा कि अभिभावकों के विचारों को विद्यालय में अनुपालन किया जाएगा। पी टी एम में सुरेंद्र महतो, जीतेन्द्र वर्मा, सचिन कुमार, निगम कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार, सुधीर कुमार, छात्र पंचम सिंह, कमलेश वर्मा, गोविन्द वर्मा, प्रिंस कुमार छात्रा ज्योति कुमारी, आराधना, सुनैना, खुशबू, प्रिया समेत कई लोग उपस्थित थे। पी टी एम बैठक की समाप्ति की घोषणा शिक्षक मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर