Search

July 27, 2025 6:48 pm

लिट्टीपाड़ा में आम उत्सव सह बागवानी मेले का आयोजन।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा प्रखंड परिसर में बुधवार को आम उत्सव सह बागवानी मेले का आयोजन किया गया। मनरेगा एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आयोजित इस मेले में कई पंचायतों के आम उत्पादक किसान और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।
मेले का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, बीडीओ संजय कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा और अन्य पदाधिकारियों ने किया। मेले में स्थानीय कृषकों और महिला समूह को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण को बल देने के उद्देश्य से विभिन्न पंचायतों से पहुंची महिलाओं ने आम के बागानों से उत्पन्न विभिन्न किस्मों के आमों का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया। अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी ने कहा कि आम उत्पादक किसान आधुनिक तकनीक अपनाकर मनरेगा से रोजगार प्राप्त कर आम बागवानी बनाने के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित करके स्वरोजगार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 17 पंचायतों में 210 एकड़ भूमि का चयन कर आम बागवानी कराने के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है।
मेले में समाजसेवी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह मेला न सिर्फ बागवानी को बढ़ावा देने का मंच है, बल्कि आम उत्पादक किसानों और महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल भी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर