Search

July 27, 2025 8:09 pm

मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन।

अब्दुल अंसारी

शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी, पाकुड़िया मुखिया अनिता सोरेन, पंचायत समिति सदस्य दीपक साहा और गायत्री देवी सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत विभिन्न पंचायत के कृषकों द्वारा मेले में आम की प्रदर्शनी की गई, जिसमें काफी संख्या में कृषक और सखिमंडल की दीदियों ने भाग लिया। बीपीओ जगदीश पंडित ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अब तक कुल 278 एकड़ में बागवानी स्वीकृत हो चुकी है। यह सरकार की एक अच्छी योजना है जिसका लाभ अन्य कृषक भी ले सकते हैं। मेले में बागवानी कृषक शंकर दास ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वह इस योजना का लाभ लेकर सालाना हजारों रुपये कमा रही हैं। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने उपस्थित कृषकों को बताया कि मनरेगा के तहत बागवानी लगाकर आर्थिक उपार्जन किया जा सकता है और बिरसा हरित ग्राम योजना से आर्थिक लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास, एईई रोहित गुप्ता, बीपीआरओ त्रिदीप शील, जेई लालू रविदास, महिला पर्यवेक्षिका, जेएसएलपीएस बीपीएम प्रसान्त यादव, बीपीओ राजीव कुमार और अनूप कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर