प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर गुरुवार को बांडू पंचायत के केशोटिकरी गांव में बदलाओ फाउंडेशन द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ” पर केंद्रित यह आयोजन गांववासियों की उत्साही भागीदारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाता है।इस कार्यक्रम में 140 से अधिक ग्रामीणों, जिनमें बच्चे, किशोर, महिला समूह एवं स्वास्थ्य सहिया दीदी शामिल थीं, कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा और सामुदायिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।इसके उपरांत, एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया जिसमें प्लास्टिक प्रदूषण, स्थानीय पारिस्थिति पर इसके प्रभाव और पारंपरिक पर्यावरण-संरक्षण पद्धतियों पर चर्चा की गई।सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ाने के लिए “हांडी फोड़”, “सुई बलून” और “म्यूजिकल चेयर” जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में हर उम्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें गांववासियों ने हाथों में संदेश बोर्ड लेकर प्लास्टिक का बहिष्कार और स्वच्छ पर्यावरण की अपील की। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे ग्रामीणों में प्रोत्साहन की भावना जागृत हुई। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण अभियान और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस अवसर पर महुआ, साल और नीम का पेड़ लगाए गए।इस अवसर पर अरुण रॉय, सौमित्र सरकार, सोलेमान मालतो और मैगडलीना मिसिर मौजूद थे। इनकी सक्रिय भागीदारी और मार्गदर्शन ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।बदलाओ फाउंडेशन की ओर से यह भी अपील की गई कि समुदाय अपने प्राकृतिक संसाधनों – जंगल, जल स्रोत, जैव विविधता और पारंपरिक ज्ञान – को संरक्षित रखने हेतु आगे आएं।अगर हम प्रकृति के साथ जिएंगे, तो प्रकृति हमारे साथ जिएगी।
