Search

October 14, 2025 9:11 pm

प्रोजेक्ट जागृति के तहत पाकुड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन।

पाकुड़ जिले में प्रोजेक्ट जागृति के तहत प्रत्येक माह के 24 तारीख को सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को भी जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर लगाया गया, जहां 38 लोगों ने रक्तदान किया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है, और हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि पाकुड़ जिले में खून की कमी से किसी की मौत न हो। रक्तदान शिविर में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारियों, प्रेस के प्रतिनिधि और आम नागरिकों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन जारी रहेगा, ताकि अधिकाधिक संख्या में रक्त का संग्रह किया जा सके और जरूरतमंद लोगों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

img 20250524 wa00221494146518147154532
img 20250524 wa00216716135835904453316
img 20250524 wa0017658520275429759077
img 20250524 wa00182788985066858056755

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर