Search

July 27, 2025 7:43 pm

आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन।

प्रशांत मंडल

Also Read: E-paper 31-05-2025

लिट्टीपाड़ा प्रखंड में चार जून को एक दिवसीय “आम उत्सव सह बागवानी मेला” का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय किसानों को आम फलों की बेहतर मार्केटिंग के लिए व्यापारियों के साथ सीधा संपर्क स्थापित करने में मदद करना है।

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आयोजन

यह मेला महात्मा गांधी नरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस योजना के तहत फलदार वृक्षारोपण किया जा रहा है और उत्पादित आम फलों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए यह मेला आयोजित किया जा रहा है।

किसानों को मिलेगा लाभ

इस मेले में स्थानीय किसानों को अपनी सफलता की कहानी साझा करने का अवसर मिलेगा, जिससे अन्य किसान भी प्रोत्साहित होकर सफलतापूर्वक बागवानी कर सकेंगे। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास ने स्थानीय किसानों से इस मेले में भाग लेने की अपील की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर