निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग रोकने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रहरी क्लब के सदस्यों का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कृषि बाजार समिति प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रहरी क्लब के माध्यम से नशे के खिलाफ एक सशक्त अभियान शुरू किया जा रहा है। यह क्लब स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेगा और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा। प्रहरी क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशे के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक नुकसानों की जानकारी दी जाएगी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल बच्चों को न केवल नशे के खतरों से अवगत कराएगी, बल्कि उन्हें सही जानकारी और मार्गदर्शन देकर एक सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाएगी।
