एस भगत
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंधाईपुर समेत अन्य क्षेत्रों में नब्बे दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से पीएलवी अमूल्य रत्न रविदास ने स्कूली बच्चों का निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, समेत बच्चे, महिलाएं, योग्य व्यक्ति के हित में मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता पर जागरूक की गई। वहीं अन्य प्रखंडों में नब्बे दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जागरूक की गई।
