Search

July 27, 2025 8:33 pm

विश्व कौशल दिवस पर मेगा स्किल सेंटर निष्ठा में कार्यक्रम का आयोजन, आत्मनिर्भरता की मिली प्रेरणा।

पाकुड़। विश्व कौशल दिवस के अवसर पर श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में हिरणपुर के मोहनपुर स्थित मेगा स्किल सेंटर “निष्ठा” में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कौशल पदाधिकारी राहुल कुमार शामिल हुए। इस मौके पर श्री कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को स्वावलंबन की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है, जिसमें कौशल विकास केन्द्रों की अहम भूमिका है। कार्यक्रम में निष्ठा सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी पूनम दास की सफलता की कहानी भी साझा की गई, जिसने सभी प्रतिभागियों को गहरी प्रेरणा दी। पूनम दास ने सिलाई का प्रशिक्षण लिया और सेंटर द्वारा प्लेसमेंट के बाद तमिलनाडु स्थित एक कंपनी में कार्यरत हुईं। कभी माता-पिता पर आर्थिक रूप से निर्भर रहने वाली पूनम आज अपने दम पर एक लाख रुपये की बचत कर चुकी हैं। यह बदलाव सेंटर द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क रहने-खाने की सुविधाओं के कारण संभव हो पाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर मैनेजर नवल ठाकुर, राहुल शर्मा, जयकार हाजरा, पिंकी देवी, मंजू देवी सहित सभी प्रशिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर