नि:शुल्क दवाएं वितरित, 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों को मिला लाभ।
अब्दुल अंसारी
पाकुड़, महेशपुर प्रखंड — राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कचुआ बथान में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों की समग्र स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में आरबीएसके टीम के चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बच्चों की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के सभी विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और संज्ञानात्मक स्वास्थ्य का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करना है। डॉ. आलम ने कहा कि कार्यक्रम के तहत ‘चार डी’— जन्मजात दोष (Defects at birth), बीमारियां (Diseases), कमियां (Deficiencies), और विकास में देरी (Developmental delays)— की पहचान कर समय रहते उचित उपचार और देखभाल की जाती है। इसके तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की 32 सामान्य स्वास्थ्य स्थितियों की पहचान कर मुफ्त जांच और उपचार की सुविधा दी जाती है। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चों की गंभीरता से जांच की गई तथा जरूरतमंद बच्चों के बीच आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में एएनएम बबीता कुमारी, विद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। बच्चों और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक अहम कदम बताया।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
