Search

December 22, 2025 2:35 am

15 दिसंबर से पाकुड़ में शुरू होगी धान अधिप्राप्ति, 19 केंद्रों पर पहुंची तैयारी; किसानों को 48 घंटे से 7 दिनों में मिलेगी एकमुश्त राशि

पाकुड़: पाकुड़ जिले में खरीफ वर्ष 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति की तैयारी पूरी कर ली गई है। 15 दिसंबर से पूरे जिले में 19 अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान खरीद प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। इस वर्ष किसानों की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए विभाग ने कई नई व्यवस्थाएँ लागू की हैं।

लैम्पस केंद्रों को दी गई 4G पॉस मशीनें, बायोमेट्रिक में होगी आसानी

इस बार सभी लैम्पस (LAMPS) केंद्रों को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। हर केंद्र पर 4G पॉस मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं, जिससे किसानों का बायोमेट्रिक सत्यापन कुछ ही सेकंड में पूरा होगा। इससे केन्द्रों पर भीड़ कम होगी और प्रक्रिया पहले से अधिक तेज़ और आसान होगी।

2 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य

जिले के लिए इस वर्ष 2 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अधिकारियों का दावा है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार तैयारी अधिक सुव्यवस्थित है और लक्ष्य को समय से पूर्व पूरा करने की उम्मीद है।

2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद, भुगतान 48 घंटे से 7 दिनों में

सरकार इस वर्ष भी किसानों को उचित मूल्य सुनिश्चित कर रही है। धान की खरीद 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि धान बेचने वाले किसानों को 48 घंटे से 7 दिनों के भीतर एकमुश्त राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी।

धान की गुणवत्ता की होगी जांच

अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान स्वीकार करने से पहले मानक गुणवत्ता जांच अनिवार्य होगी। नमी, दाना टूटान और अन्य मापदंडों के आधार पर धान की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर किसान को तुरंत जानकारी दी जाएगी, जिससे वह सुधार कर पुनः धान दे सके।

किसानों से अपील – बिचौलियों से बचें

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किसानों से आग्रह किया कि वे किसी भी बिचौलिये या दलाल के झांसे में न आएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार किसानों को सीधा लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए किसान सीधे अपने निकटतम लेम्स केंद्र में जाकर ही धान बेचें।

Also Read: E-paper 20-12-2025

रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो तुरंत कराएं

कई किसानों का अभी रजिस्ट्रेशन अधूरा है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि जिन किसानों ने अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द कराएं, अन्यथा अधिप्राप्ति प्रक्रिया में समस्या आ सकती है।

अधिकारी भी रहे मौजूद

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रजीत खलखो तथा जनसंपर्क विभाग के पवन कुमार भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भरोसा जताया कि इस बार धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, तेज़ और किसान हितैषी होगी।

img 20251212 wa00086385973073636818582

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर