प्रशांत मंडल
धर्मपुर-गोड्डा मुख्य सड़क पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सिमलोंग ओपी क्षेत्र के सिमलोंग मोड़ के समीप हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव निवासी फारूख अंसारी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह किसी काम से मोटरसाइकिल (संख्या JH 16B 9997) पर सवार होकर गोड्डा जा रहा था। रास्ते में सिमलोंग के पास एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फारूख की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सिमलोंग ओपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओपी प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।






