Search

January 25, 2026 6:13 am

पाकुड़ प्रशासन ने RO प्लांटों का किया औचक निरीक्षण, जल शुद्धता और साफ-सफाई को लेकर दिए सख्त निर्देश

राजकुमार भगत

Also Read: E-paper 11-12-2025

बुधवार को नगर क्षेत्र में घर-घर पेयजल आपूर्ति कर रहे आरओ प्लांटों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी और नगर परिषद की टीम ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न आरओ प्लांटों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जल स्रोत, दस्तावेज़ों की वैधता, जल शुद्धता की प्रक्रिया, प्लांट परिसर की स्वच्छता, जार की सफाई की स्थिति और फिल्ट्रेशन से निकलने वाले अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग की व्यवस्था की गहन समीक्षा की। प्रशासनिक टीम ने बागानपाड़ा स्थित प्योर वॉटर, शीतल जल और आदर्श नगर स्थित निर्मल जल प्लांट का विशेष रूप से निरीक्षण किया। कई स्थानों पर सफाई एवं जल गुणवत्ता में कमियां पाए जाने पर संबंधित संचालकों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही या मानकों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर प्रशासन ने सभी आरओ संचालकों को चेतावनी दी है कि वे तय मानकों का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

img 20250709 wa00512370208795668258949

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर