42,300 रुपए की वसूली, लगातार दूसरे साल शीर्ष पर जिला
पाकुड़ जिले ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोटपा एक्ट–2003 के प्रभावी क्रियान्वयन में पाकुड़ पूरे राज्य में पहले स्थान पर रहा है। वित्तीय वर्ष 2025–26 में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले उल्लंघनकर्ताओं से कुल ₹42,300 की वसूली की गई है। खास बात यह है कि पिछले वर्ष भी पाकुड़ जिला इस श्रेणी में राज्य में अव्वल रहा था। यह जानकारी उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में दी गई। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस के समन्वित प्रयासों से यह सफलता मिली है। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में तंबाकू निषेध को लेकर नियमित जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, ताकि किशोर और युवा वर्ग को तंबाकू के दुष्परिणामों से बचाया जा सके। साथ ही सभी सार्वजनिक स्थलों पर आईईसी सामग्री अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने आगामी सात दिनों के भीतर प्रत्येक प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र को कोटपा एक्ट के तहत न्यूनतम ₹2,000 की वसूली का लक्ष्य दिया। उन्होंने साफ कहा कि तंबाकू नियंत्रण सिर्फ कानून का मामला नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर विषय है, जिसमें सभी विभागों की सक्रिय भूमिका जरूरी है।
Related Posts

एसडीओ साइमन मरांडी बोले- सोहराय पर्व है स्वच्छता और संस्कृति का पर्व, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच।




