Search

October 18, 2025 2:51 am

पाकुड़ बना वैज्ञानिक खोज का केंद्र — वन क्षेत्र में मिला करोड़ों साल पुराना जीवाश्म।

दीपावली से पहले पाकुड़ जिले के लिए गर्व का अवसर आया है। पाकुड़ वन प्रमंडल की टीम को चितलो सुरक्षित वन क्षेत्र में करोड़ों वर्ष पुराना जीवाश्म (Leaf Impression) मिला है। इस खोज से न केवल जिला, बल्कि पूरा झारखंड गौरवान्वित हुआ है।वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरव चन्द्रा (भा.व.से.) के निर्देशन में वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री रामचन्द्र पासवान, वन्य प्राणी विशेषज्ञ अली जिबरान, वनरक्षी अनुपम कुमार यादव, तथा पशुरक्षक साहेब राम के नेतृत्व में टीम सर्वे पर निकली थी। इस दौरान वन क्षेत्र में पत्ते का जीवाश्म मिलने की पुष्टि हुई।इसकी जांच जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिक श्री सौरभ पाल ने की। उन्होंने फोटो और वीडियो देखकर इस जीवाश्म को “लीफ इम्प्रेशन” के रूप में प्रमाणित किया तथा पूरी वन टीम को बधाई दी।ज्ञात हो कि इससे पहले भी पाकुड़ के सोनाजोड़ी और बरमसिया क्षेत्रों में जीवाश्म मिले थे, जिससे यह क्षेत्र पुराजीवविज्ञान (पैलियंटोलॉजी) के अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।वन विभाग का मानना है कि यह खोज भविष्य में शोधार्थियों के लिए अध्ययन का केंद्र बनेगी और यह प्रमाणित करती है कि कभी पाकुड़ क्षेत्र में विविध प्रकार के जीव-जंतु और वनस्पतियाँ पाई जाती थीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर