Search

November 1, 2025 5:28 am

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) सिमलोंग-धरमपुर-पाकुड़ एनएच-333ए के लिए मनमाने ढंग से भूमि अधिग्रहण किए जाने के विरोध में शुक्रवार को करयोडीह के समीप रैयतों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय करयोडीह के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना दिया। इसके बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक एक घंटे के लिए सड़क जाम कर दी। इससे पाकुड़-दुमका और पाकुड़-गोड्डा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप रहा। धरना की अध्यक्षता करयोडीह मोजा के ग्राम प्रधान ने की। मौके पर रैयतों ने एनएच विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उपायुक्त के नाम सीआई अनिल पहाड़िया को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि एनएच-333ए के निर्माण के लिए पहले यह बताया गया था कि सड़क के दोनों ओर समान रूप से भूमि अधिग्रहण होगा, लेकिन अब अधिकारियों ने एकतरफा अधिग्रहण शुरू कर दिया है, जिससे दर्जनों परिवार बेघर और भूमिहीन हो जाएंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच अधिकारी कुछ असामाजिक तत्वों के दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं। करयोडीह गांव के अधिकांश परिवारों की कृषि योग्य जमीन सड़क किनारे है, जिसे गलत तरीके से अधिग्रहण में लिया जा रहा है। रैयतों ने मांग की है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया नए सिरे से की जाए, ग्राम सभा बुलाई जाए और ग्रामीणों की सहमति ली जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सड़क के दोनों ओर समान रूप से भूमि अधिग्रहण हो, ताकि किसी को अन्याय न झेलना पड़े। जिन परिवारों की जमीन या घर प्रभावित हो रहे हैं, उन्हें पुनर्वास नीति के तहत आवासीय जमीन दी जाए। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि सड़क किनारे स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय करयोडीह को अधिग्रहण में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जो क्षेत्र का एकमात्र स्कूल है। यहां हजारों बच्चे-बच्चियां पढ़ाई करते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय को किसी भी हाल में उजाड़ा नहीं जाएगा। मौके पर स्वेता मरांडी, गायत्री देवी, पाकू मरांडी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

img 20251031 wa0062570460843806767650
img 20251031 wa00616113959574204248312

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर