प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) सिमलोंग-धरमपुर-पाकुड़ एनएच-333ए के लिए मनमाने ढंग से भूमि अधिग्रहण किए जाने के विरोध में शुक्रवार को करयोडीह के समीप रैयतों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय करयोडीह के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना दिया। इसके बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक एक घंटे के लिए सड़क जाम कर दी। इससे पाकुड़-दुमका और पाकुड़-गोड्डा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप रहा। धरना की अध्यक्षता करयोडीह मोजा के ग्राम प्रधान ने की। मौके पर रैयतों ने एनएच विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उपायुक्त के नाम सीआई अनिल पहाड़िया को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि एनएच-333ए के निर्माण के लिए पहले यह बताया गया था कि सड़क के दोनों ओर समान रूप से भूमि अधिग्रहण होगा, लेकिन अब अधिकारियों ने एकतरफा अधिग्रहण शुरू कर दिया है, जिससे दर्जनों परिवार बेघर और भूमिहीन हो जाएंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच अधिकारी कुछ असामाजिक तत्वों के दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं। करयोडीह गांव के अधिकांश परिवारों की कृषि योग्य जमीन सड़क किनारे है, जिसे गलत तरीके से अधिग्रहण में लिया जा रहा है। रैयतों ने मांग की है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया नए सिरे से की जाए, ग्राम सभा बुलाई जाए और ग्रामीणों की सहमति ली जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सड़क के दोनों ओर समान रूप से भूमि अधिग्रहण हो, ताकि किसी को अन्याय न झेलना पड़े। जिन परिवारों की जमीन या घर प्रभावित हो रहे हैं, उन्हें पुनर्वास नीति के तहत आवासीय जमीन दी जाए। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि सड़क किनारे स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय करयोडीह को अधिग्रहण में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जो क्षेत्र का एकमात्र स्कूल है। यहां हजारों बच्चे-बच्चियां पढ़ाई करते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय को किसी भी हाल में उजाड़ा नहीं जाएगा। मौके पर स्वेता मरांडी, गायत्री देवी, पाकू मरांडी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।







