Search

October 14, 2025 8:56 pm

मेरा शौचालय, मेरा अभिमान’ अभियान में जुटा पाकुड़, जल सहिया ने दिलाई स्वच्छता की शपथ।

पाकुड़। जिले में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के तहत ‘मेरा शौचालय, मेरा अभिमान’ अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी जल सहिया सक्रिय दिखीं और ग्रामीणों के बीच शौचालय उपयोग को लेकर जागरूकता फैलाई। ग्राम स्तर पर लाभुकों ने खुद अपने शौचालयों की सफाई की। जिन घरों में शौचालय नहीं है, वहां लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के दौरान लाभुकों और जल सहिया ने मिलकर शौचालयों की पेंटिंग भी की और ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जल सहिया ने बताया कि खुले में शौच जाने से कई संक्रामक बीमारियां फैलती हैं। इसलिए शौचालय का उपयोग जरूरी है। साथ ही ग्रामीणों को सरकार की उन योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिनसे शौचालय निर्माण में आर्थिक मदद मिलती है। इस अभियान का उद्देश्य है- ग्रामीणों की जीवनशैली में सुधार, बीमारियों की रोकथाम और स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाना।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर