Search

July 27, 2025 8:41 pm

पाकुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध लॉटरी रैकेट का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, एक फरार

पाकुड़: अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में सक्रिय एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई। नगर थाना प्रभारी पु०नि० प्रयाग दास के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एक साथ दबिश दी और इस दौरान चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पुरनेन्दु शेखर गांगुली (बलिहारपुर), मोती शेख (ग्वालपाड़ा), निरंजन कुमार (कुड़ापाड़ा) और विशाल कुमार गोस्वामी (तलवाडांगा) शामिल हैं। ये सभी लोग अवैध लॉटरी टिकटों की खरीद-बिक्री और भंडारण में संलिप्त थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट, नगद रुपये, मोबाइल फोन, लैपटॉप, रेलवे की दर्जनों चादरें, और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रयाग दास के साथ नगर थाना एवं पाकुड़ (मु०) थाना के पुलिसकर्मियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी – पु०अ०नि० विनोट कुमार सिंह, पु०अ०नि० दिलीप कुमार बास्की, पु०अ०नि० अनंत साह, पु०अ०नि० राहुल कुमार गुप्ता, पु०अ०नि० विनोद कुमार, पु०अ०नि० मिथुन रजक, स०अ०नि० सनातन मांझी, स०अ०नि० अनंत राम तथा नगर थाना के सशस्त्र बल – सभी ने मिलकर संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी को सफल बनाया।

पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ इस गिरोह की गतिविधियों पर विराम लगाया है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पाकुड़ जिले में अवैध और प्रतिबंधित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “अवैध लॉटरी जैसे अपराध समाज को खोखला करते हैं। इस प्रकार के कारोबार के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। फरार अभियुक्त की पहचान कर ली गई है और उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की संगठित गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। जिला प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर