Search

July 27, 2025 8:39 pm

पाकुड़ को मिले 52 मेगावाट बिजली, विधायक स्टीफन मरांडी और हेमलाल मुर्मू की पहल।

बिजली संकट पर विधायकों की बड़ी पहल, एमडी से मुलाकात कर मांगी निर्बाध आपूर्ति।

इकबाल हुसैन

महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने क्षेत्र में चल रहे भीषण बिजली संकट को लेकर रांची में विद्युत विभाग संचरण के प्रबंध निदेशक (MD) समेत वरीय अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों विधायकों ने पाकुड़ जिले के लिए 52 मेगावाट बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए मांग-पत्र सौंपा। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि फिलहाल 40 मेगावाट आपूर्ति हो रही है, जिससे लंबे समय तक बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। खासकर गर्मी और उमस के इस मौसम में आमजन बुरी तरह परेशान हैं। दोनों विधायकों ने कहा कि यदि मैथन से पर्याप्त बिजली मिल रही है, तो फिर संताल परगना को तय हिस्से की बिजली नियमित मिलनी चाहिए। उन्होंने रात में भी फुल मेगावाट आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि लोगों को रोटेशन आधारित बिजली कटौती से निजात मिल सके। साथ ही अधिकारियों को चेताया कि अब क्षेत्र से बिजली कटौती की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर