पाकुड़। जिला परिवहन कार्यालय की टीम ने रविवार को नगर थाना क्षेत्र में अवैध और नियम तोड़ने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के निर्देशन में यातायात प्रभारी राकेश कुमार राजन और टाइगर मोबाइल प्रभारी यशवंत कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 31 वाहन चालक पकड़े गए, जिनमें 20 टोटो और ऑटो बिना ड्रेस और नंबर प्लेट के चल रहे थे, जबकि 11 मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए गए। सभी से मौके पर ही ऑनलाइन मशीन के जरिए 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यातायात प्रभारी राकेश कुमार राजन ने बताया कि जिले में परिचालित सभी ऑटो और टोटो चालकों को 31 अक्तूबर तक अपने वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और निर्धारित ड्रेस कोड (टोटो के लिए नीला, टेंपो के लिए खाकी) पूरा करने का निर्देश दिया गया था। अवधि समाप्त होने के बाद अब नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हर दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा और नियम तोड़ने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अभियान में सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, नगर थाना पुलिस बल और अन्य कर्मी शामिल थे। जिला परिवहन विभाग ने सभी चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहन पर नंबर प्लेट लगाएं, ड्राइविंग लाइसेंस और दस्तावेज हमेशा साथ रखें तथा बिना हेलमेट और तेज गति से वाहन न चलाएं।













