Search

January 23, 2026 10:58 am

पाकुड़ अंडर-23 क्रिकेट टीम चयन की प्रक्रिया शुरू, 19–20 जनवरी को होगा सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन।

पाकुड़ जिला अंडर-23 क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसी क्रम में खिलाड़ियों के सर्टिफिकेट की जांच 19 जनवरी और 20 जनवरी 2026 को रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में की जाएगी। सर्टिफिकेट जांच प्रतिदिन शाम 4 बजे से आयोजित होगी।
क्रिकेट संघ के सचिव प्रणय कुमार तिवारी ने बताया कि अंडर-23 टीम में चयन के इच्छुक सभी खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि और समय पर रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में उपस्थित होकर अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच करानी अनिवार्य होगी। सर्टिफिकेट जांच के बाद खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन और ट्रायल के आधार पर किया जाएगा।

सर्टिफिकेट जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज (सभी ओरिजिनल):

  1. डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र
  2. पिछले 3 वर्षों की मार्कशीट
  3. बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  4. पीवीसी आधार कार्ड या आधार हिस्ट्री
  5. माता-पिता का वोटर कार्ड

संघ ने सभी पात्र खिलाड़ियों से अपील की है कि वे तय समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों, ताकि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो। यह चयन प्रक्रिया पाकुड़ जिले के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर