रांची में आयोजित “खेलो झारखंड” राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में पाकुड़ जिले का परचम लहराया। बालिका वर्ग (U-17) में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरिणडांगा की छात्रा दुर्गी तुरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। दुर्गी के इस प्रदर्शन से विद्यालय परिवार के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी की लहर है। ग्रामीण अंचल से आई इस होनहार खिलाड़ी ने साबित किया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती।उपायुक्त मनीष कुमार ने दुर्गी तुरी को बधाई देते हुए कहा कि जिले के बच्चे खेलकूद के क्षेत्र में लगातार अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग करेगा। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने भी दुर्गी की उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दुर्गी की यह सफलता जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
