राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 में पाकुड़ की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आर.के. +2 महेशपुर की 11वीं कक्षा की छात्रा दीपिका चंद्रा ने शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। वहीं हरिणडांगा हाई स्कूल, पाकुड़ की 11वीं की छात्रा रूमा साहा ने शास्त्रीय वादन एकल श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रूमा अब राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। उपायुक्त मनीष कुमार ने दोनों छात्राओं को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह पाकुड़ के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों ने मेहनत और लगन से जिले का नाम रौशन किया है। यह उपलब्धि शिक्षकों की निष्ठा, अभिभावकों के सहयोग और छात्राओं की मेहनत का परिणाम है। उपायुक्त ने इस सफलता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, शिक्षकों और शिक्षा विभाग की पूरी टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभाएं आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।

