राजकुमार भगत
पाकुड़। अलीगंज स्थित नीलम नर्सिंग होम में इलाजरत कुमारपुर पंचायत के रानीपुर निवासी 22 वर्षीय ब्यूटी खातून की डिलीवरी खून की कमी के कारण अटकी हुई थी। परिजन मदद के लिए परेशान थे। इसी बीच उन्होंने लाइफ सेवियर्स समूह, पाकुड़ से सहायता की गुहार लगाई। समूह ने तुरंत पहल की और सदस्य सरीफ मोमिन ने बिना देर किए रक्तदान करने का निर्णय लिया। पहली बार रक्तदान करते हुए उन्होंने समय पर रक्त अधिकोष पहुंचकर महिला को जीवनदान दिया। खून मिलने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया और मरीज की स्थिति में सुधार आने लगा। परिजनों ने सरीफ मोमिन और लाइफ सेवियर्स समूह का दिल से आभार जताया। सरीफ मोमिन ने कहा कि जब तक स्वस्थ रहूंगा, रक्तदान करता रहूंगा। किसी की जान बचाने से बड़ी खुशी नहीं। मौके पर समूह के सदस्य इंजमामूल शेख और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन जी मौजूद रहे।











