Search

December 24, 2025 12:27 am

विकास योजनाओं को लेकर पंचायत कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

प्रखंड क्षेत्र के पाकुड़िया पंचायत भवन में बुधवार को पंचायत कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया अनिता सोरेन ने की। बैठक में पंचायत क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। मुखिया अनिता सोरेन ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को समय पर पूर्ण कराना पंचायत की प्राथमिकता है, ताकि विकास कार्यों में गति लाई जा सके। उन्होंने मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं पर भी चर्चा की और इनके शीघ्र कार्यान्वयन पर जोर दिया। बैठक में उप मुखिया सफेजुन बीबी, वार्ड सदस्य जयदेव साहू, सबिता राय, पंचायत सचिव अनिल शर्मा, रोजगार सेवक बहामुनि मरांडी, हिरदयानंद भगत, प्रदीप भगत सहित पंचायत के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर