Search

January 23, 2026 3:44 pm

रेलवे मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई, पंकज मिश्रा का ऐलान— “मैं झुकेगा नहीं” :  हेमलाल मुर्मू और प्रो स्टीफन मरांडी ने दिया समर्थन।

पाकुड़: पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में रेलवे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर 16 जनवरी से पत्थर व्यवसायियों द्वारा पत्थर लोडिंग का कार्य पूरी तरह बंद है। पाकुड़ जिले की तीनों प्रमुख पत्थर लोडिंग साइडिंग पर सन्नाटा है।आंदोलन को समर्थन देने पाकुड़ पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि झामुमो और पार्टी पत्थर व्यवसायियों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब आर-पार की है और जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।पंकज मिश्रा ने ऊंचे स्वर में कहा, “पंकज मिश्रा झुकेगा नहीं।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रेलवे प्रशासन ने मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो आगामी 24 जनवरी से अमरापाड़ा से निकलने वाले कोयले की ढुलाई भी बंद कर दी जाएगी।पंकज मिश्रा ने बताया कि प्रमुख मांगों में कोविड काल में बंद की गई ट्रेनों का पुनः परिचालन, इस रूट से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का पाकुड़ और साहिबगंज रेलवे स्टेशनों पर ठहराव, पटना और दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करना तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है।फिलहाल रेलवे प्रशासन या सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है।इस मौके पर लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि पाकुड़ और साहिबगंज जैसे पिछड़े जिलों की उपेक्षा रेलवे लगातार करता आ रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हेमलाल मुर्मू ने कहा कि कोविड काल में बंद की गई ट्रेनें आज तक शुरू नहीं होना जनता के साथ अन्याय है।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक पाकुड़ और साहिबगंज के लोगों को बेहतर रेल सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक झामुमो जनहित के इस आंदोलन के साथ खड़ी रहेगी।वहीं महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि रेलवे सुविधाओं की कमी से पूरे क्षेत्र के व्यवसाय, रोजगार और आम यात्रियों पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पत्थर व्यवसायियों की मांगें पूरी तरह जायज हैं और यदि केंद्र सरकार व रेलवे ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
प्रो मरांडी ने कहा कि पाकुड़ और साहिबगंज को बेहतर रेल कनेक्टिविटी देना अब विकल्प नहीं बल्कि जरूरत बन चुकी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर