Search

December 23, 2025 1:15 am

ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित।

राजकुमार भगत

ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में आज दिनांक 24 मार्च, सोमवार को सत्र 2024-25 के अंतिम अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों को हाल में सम्पन्न हुए वार्षिक परीक्षा का अंक पत्र प्रदान किया एवं मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई। शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा किया तथा बच्चों के बेहतर विकास के लिये मार्गदर्शन दिया साथ ही उनकी शिकायत एवं सुझावों को सुना। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम बेपारी ने अपने संबोधन में आज की संगोष्ठी में उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका है, इससे अभिभावक एवं शिक्षक दोनों को साथ मिलकर बच्चों के विकास हेतु प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में नया सत्र 3 अप्रैल से शुरू होगा और अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। विद्यालय द्वारा डायरी, व्हाट्सअप या फोन द्वारा भेजे गए संदेशों को गंभीरता से लें। विद्यालय के संपर्क में रहें तथा अपनी शिकायतों एवं सुझावों से विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को अवगत कराते रहें, जिससे हम अपनी कमियों एवं त्रुटियों को दूर कर सकें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने हेतु विद्यालय कृतसंकल्प है तथा इसमें अभिभावकों की भूमिका भी अहम है। इस संगोष्ठी को सफल बनाने में विद्यालय के देवाशीष रॉय, निहारिका देवी, प्राणु प्रधान, संजय पासवान, शुभांकर मित्रा, ज्योति बास्की, मीरु मरांडी, कल्याणी देवी, विदया सिन्हा, सारा बास्की, कुमार सानू, ज्योत्स्ना भौमिक, सेजल अग्रवाल, नेहा किस्कू, रेशमी बास्की आदि शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।

img 20250324 wa00033586059387791983162
img 20250324 wa00022957349126618508614

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर