Search

January 23, 2026 11:10 am

पीसीसी सड़क ने खोली सिस्टम की पोल, एक साल में ही सड़क जर्जर।

लाखों खर्च, नतीजा शून्य—एक साल में जगह जगह से टूट व फट रही पीसीसी सड़क।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़)। पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत घाघरजानी पंचायत के रामनाथपुर गांव में लाखों रुपये की लागत से बनी पीसीसी सड़क महज एक साल के भीतर ही जर्जर हो गई है। सड़क बीचो-बीच फट चुकी है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार रामनाथपुर गांव तक पहले पक्की सड़क नहीं थी। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग के बाद हिरणपुर–पाकुड़ मुख्य (PWD) सड़क से गांव तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था, ताकि आवागमन आसान हो सके। लेकिन निर्माण के एक साल के भीतर ही सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। सड़क में बड़ी दरारें पड़ गई हैं और बीच से फट जाने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप हुआ होता, तो सड़क इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त नहीं होती। सड़क की वर्तमान स्थिति कहीं न कहीं भारी अनियमितता और लापरवाही की ओर इशारा कर रही है। मामले को लेकर स्थानीय मुखिया ने सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त (डीसी) को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। साथ ही सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण भी आवश्यक है, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

img 20260109 wa00467566640565413077300
img 20260109 wa00486848577971785118641

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर