पाकुड़। ईद मिलादुन्नबी (5 सितंबर) और विश्वकर्मा पूजा (17 सितंबर) को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए मंगलवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी अरुण कुमार बेदिया ने की। इस मौके पर एसडीपीओ दयानंद आजाद, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार और अवर निरीक्षक मिथुन रजक मौजूद थे। अंचल अधिकारी ने निर्देश दिया कि दोनों पर्वों पर निकलने वाली शोभायात्राएं पूरी तरह शांतिपूर्ण हों, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने बिजली तारों की मरम्मत और रूट लाइनिंग की व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया। एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि जुलूस नगर भ्रमण शांतिपूर्वक संपन्न होगा। इसके लिए अंबेडकर चौक पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई, ताकि असामाजिक तत्वों को संदेश जाए कि पुलिस पूरी तैयारी में है और किसी भी उपद्रव पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से विश्वास दिलाया कि पुलिस हर शांति प्रिय नागरिक के साथ खड़ी है। बैठक में मौजूद विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों ने साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। मौके पर तनवीर हाजी, कुतुबुद्दीन अंसारी, शाहिन परवेज, रियाज अंसारी, चांद आलम, खालिद अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
