यासिर अराफात
पाकुड़ : बीते दिनों सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर करने को लेकर सदर प्रखंड के तारानगर पंचायत में हुई हिंसा की घटना को लेकर दोनों समुदायों के बीच शहरकोल पंचायत के पंचायत सचिवालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास गोंड की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई. वही सभा का संचालन जिला परिषद सदस्य मौलाना हंजेला शेख ने किया. दोनों पक्षों के बीच पंचायत में शांति स्थापित को लेकर सकारात्मक चर्चाएं हुई. बैठक के दौरान इस बात पर जोर डाला गया की जो लोग दहशत के कारण गांव छोड़ चुके हैं और दूसरे स्थान में जाकर रह रहे हैं. उन्हें दोबारा गांव में लाकर एक सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित करें. दोनों पक्षों की तरफ से यह कहा गया कि बरसों से जो हमारा प्यार भरा रिश्ता है उस रिश्ते में दरार इस घटना के कारण नहीं आनी चाहिए. जैसे बरसों से हम लोग जिंदगी गुजर बसर करते आ रहे हैं ठीक उसी तरीके से दोबारा सभी अपना सामान्य जीवन अपने गांव में बिता सके. वही इस बात पर भी सहमति बनती दिखी की शांति समिति की बैठक के द्वारा प्रशासन को इस बात से अवगत कराया जाएगा की गांव में अभी हालात पूरी तरह से नियंत्रित है, क्षेत्र का दौरा कर समीक्षा करते हुए क्षेत्र में लगे धारा 144 को हटाने का प्रयास किया जाए. साथ ही सिर्फ दोषियों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई करें. बाकी जो लोग निर्दोष है उनको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास गोंड ने बताया कि बहुत जल्द शांति समिति की कमेटी की तरफ से एक प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया जाएगा. जिला प्रशासन को प्रस्ताव देने के पश्चात शांति समिति कमेटी की यह कोशिश रहेगी की दुर्भाग्य क्रम में हुई हिंसा की घटना को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया जाए. और आम लोग एक शांति की जिंदगी गुजर बसर करें.बैठक में तारानगर मुखिया प्रतिनिधि अजमल हुसैन, इलामी पंचायत के मुखिया अब्दुल समद, नवादा पंचायत के मुखिया हजरत बिलाल, शहर कुल पंचायत के मुखिया विकास गोंड, तारानगर के पूर्व मुखिया अफजल हुसैन, मौलाना जाकिर हुसैन मदनी, मौलाना आफ़्ताबुद्दीन सलाफी, मौलाना अबुल बशर, प्रेम भगत, महादेव कुमार दास, श्याम चंद कुमार दास, मनोरंजन सरकार, राजेश कर्मकांर, मेघनाथ चंद्र, लखहरी, शरत मंडल, इलामी पंचायत के उप मुखिया हेरासुद्दीन शेख, समाजसेवी फिरोज आलम हबीबुर रहमान मोहम्मद नसीम शेख, अंसारुल हक, दाऊद शेख, के अलावा इलामी तारानगर तथा नवादा के और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
