राजकुमार भगत
पाकुड़ । आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के लगभग 200 व्यक्ति अमड़ा पाड़ा सिंहहार्षी से तीन बस द्वारा संत रामपाल जी के प्रवचन सुनने सिल्लीगोड़ी के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार 2 जनवरी को आदिम जनजाति समाज के जो लोग प्रवचन सुनने गए थे। सभी शकुशल सिल्लीगुड़ी से वापस पाकुड़ आ गए हैं । जिनका स्वागत समाज सेवी विश्वनाथ भगत ने बढ़-चढ़कर किया। उन्होंने सभी लोगों को महाप्रसाद खिचड़ी खिलाया गया , साथ ही ठंड से बचाव हेतु कोई 40 बोरा कपड़ा भी दिया गया । एवं रात्रि भोजन हेतु खिचड़ी प्रदान किया। इस पूरे कार्यक्रम में बिश्वनाथ भगत साथ मे पुष्पक साह , आर के भगत का विशेष सहयोग रहा है।