1.64 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, क्षेत्र का होगा विकास, जूली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम।
पाकुड़िया। क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा देने के उद्देश्य से जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम ने मंगलवार को डीएमएफटी फंड के तहत जिला परिषद, पाकुड़ द्वारा स्वीकृत छह पीसीसी सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया। कुल ₹1,64,41,600 (एक करोड़ चौसठ लाख इकतालीस हजार छह सौ रुपये) की लागत से इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में अध्यक्ष जूली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर कार्यारंभ किया। इस दौरान उनका स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ फूलमालाओं से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखकर निरंतर विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, हेमंत सोरेन सरकार में विकास की गंगा बह रही है — सड़कों से लेकर पुल-पुलिया और पीसीसी निर्माण तक हर क्षेत्र में काम हो रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद संवेदकों को गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। कहा कि योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, मुखिया अनिता सोरेन, ललिता टुडू, राजू चौबे, बलराम नाग, प्रकाश भगत, भवेश मंडल, रबिन्द्रनाथ तिवारी, सनाउल अंसारी, संजय हांसदा, मनोज हेम्ब्रम, भावेश टुडू, परमेश्वर मरांडी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।













