अब्दुल अंसारी
आरजेडी पार्टी की एक आवश्यक बैठक रविवार को पाकुड़िया बायपास ब्लोक रोड स्थित परवेज आलम के आवास में जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया की उपस्थिति में संपन्न हुई।बैठक में परवेज आलम को आरजेडी पार्टी का पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया ने परवेज आलम को नियुक्ति पत्र सौपकर बधाई दी।वहीं परवेज आलम ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।जिला अध्यक्ष ने परवेज आलम को प्रखंड उपाध्यक्ष एवं सचिव पद का जल्द ही चयन करने को कहा।मौके पर जिला सचिव हजरत शेख,कोषाध्यक्ष विवेक मालतो, महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष सदानंद यादव ,रामजी यादव , राजेश सिंह,एकलाख आलम,सोहेल आलम सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
Related Posts

बिजली विभाग की फिर नई दलील — 15–20 दिन तक बिजली कटौती, जनता परेशान, मगर विभाग अपनी नाकामी छिपाने में व्यस्त










