पांकी/पलामू | संजय कुमार
पिपराटांड थाना प्रभारी नीलेश कुमार ने दिवा गश्ती के दौरान क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें पुलिस से निर्भीक होकर जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पिपराटांड पुलिस जनता की मित्र है और किसी भी समस्या या शिकायत को लेकर लोगों को भय या संकोच करने की आवश्यकता नहीं है। आम नागरिक सीधे पुलिस से संपर्क कर अपनी बात रख सकते हैं।
दिवा गश्ती के क्रम में थाना प्रभारी अफीम की अवैध खेती को लेकर चिन्हित क्षेत्र गिड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अफीम की अवैध खेती समाज और खासकर युवाओं के भविष्य के लिए घातक है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गश्ती के दौरान थाना प्रभारी रास्ते में पड़ने वाले एक विद्यालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के बीच रबर और पेंसिल का वितरण किया। थाना प्रभारी को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए, वहीं शिक्षकों और ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की।
नीलेश कुमार ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ सकारात्मक और भरोसेमंद संबंध स्थापित करना भी उसकी जिम्मेदारी है। बच्चों को प्रोत्साहित करना और उनमें पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना सामाजिक दायित्व का अहम हिस्सा है।
स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का माहौल कायम होता है।










