Search

July 27, 2025 1:04 pm

उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित।

छात्र-छात्राओं ने आम, बेल और अमरूद के पेड़ लगाए, संरक्षण का लिया संकल्प

पाकुड़: उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामचन्द्रपुर में आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आम, बेल, अमरूद सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ठाकुर, शिक्षक प्रकाश कुमार मंडल, चिरंजीत सूत्रधार, अमर कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार साहा, कमला राय गांगुली, नीरज कुमार राउत समेत अनेक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य वातावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। उपस्थित सभी लोगों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि उनके संरक्षण और नियमित देखभाल का भी संकल्प लिया। छात्रों को यह संदेश दिया गया कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि इसकी देखभाल और संरक्षण भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। विद्यालय परिवार और समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों ने इस छोटी मगर प्रभावी पहल के माध्यम से हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने और उसकी रक्षा करने का आह्वान किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर