अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी और उप प्रमुख अर्चना देवी ने कटहल, आम, अमरूद, काजू, जामुन और विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे लगाए।
बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि वृक्षारोपण सौ बीमारियों की एक दवा है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे वातावरण को शुद्ध रखते हैं और ऑक्सीजन की कमी को दूर करते हैं। इस अवसर पर सभी पंचायतों में मुखिया, पंचायत सचिव और जेएसएलपीएस के कर्मियों द्वारा गांव में पौधारोपण किया गया। मौके पर एइ रोहित गुप्ता, एमओ त्रिदीप शील और प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।