Search

September 13, 2025 11:45 pm

251 एकड़ भूमि पर होगा वृक्षारोपण, 28 हज़ार से अधिक फलदार पौधे लगाए जाएंगे।

पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वृक्षारोपण स्थलों का शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं जिला उद्यान पदाधिकारी प्रसेनजित महतो ने निरीक्षण किया। जिला परियोजना पदाधिकारी मोतियुर रहमान ने बताया कि प्रखंड के 251 एकड़ भूमि पर कुल 28,198 फलदार पौधे किसानों की जमीन पर लगाए जा रहे हैं। इनमें आम, अमरूद और कटहल के पौधे शामिल हैं, जो यहां के वातावरण के अनुकूल हैं। निरीक्षण फुलझींझरी, गणपुरा, बड़ासिंहपुर, ख़ाक्सा, मोगलाबांध, पाकुड़िया और राजपोखर पंचायतों के वृक्षारोपण स्थलों पर किया गया। मौके पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनीय अभियंता लालू रविदास सहित संबंधित पंचायतों के पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर