Search

July 27, 2025 5:16 pm

प्रोजेक्ट प्रयास सेंटर में हरियाली की पहल, लगाए गए विभिन्न प्रजातियों के पौधे।

पाकुड़ : पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट प्रयास एंडेवर एकेडमी के निदेशक विकास तिवारी के नेतृत्व में पाकुड़ प्रखंड परिसर स्थित एकेडमी सेंटर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर शिक्षक संदीप कुमार, छात्र राजेश कच्छप, शिवम् कुमार, छात्रा जयश्री सिंह, आरिन नेशा और सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार राउत सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान के तहत अनेक प्रजातियों के छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने यह संदेश दिया कि “घर हो या कार्यालय, हरियाली है तो खुशहाली है।” उन्होंने आम जन से अपील की कि अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर प्रकृति के लिए कार्य करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर