पाकुड़। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) पाकुड़ के सभागार में शुक्रवार को पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा शेष नाथ सिंह के निर्देशानुसार सचिव रूपा बंदना किरो ने की। सचिव ने सभी पैरा लीगल वॉलंटियर्स के कार्यों की समीक्षा करते हुए उनके कार्य कौशल को बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने नालसा की योजना, साथी योजना, जागृति योजना, डॉन योजना, आशा इकाई योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और निःशुल्क कानूनी सहायता के प्रति ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ संजीव कुमार मंडल ने कई महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्राधिकार किस प्रकार योग्य व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराता है और इसके लिए प्रक्रिया क्या है। मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली, चंद्र शेखर घोष, विजय कुमार राजवंशी, मल्लिका सरकार, प्रियंका झा, पिंकी मंडल, पिंटू मरांडी, कान्हु हांसदा, याकूब अली, किंग्सुक नाग, अमूल्य रत्न रविदास समेत कई पीएलवी मौजूद रहे।

