Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:44 am

Search
Close this search box.

व्यवहार न्यायालय पाकुड़ में पीएलवी प्रशिक्षण सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने दी जागरूकता फैलाने को लेकर दिशा निर्देश।

स्वराज सिंह

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर आज 22 नवंबर 2024 शुक्रवार को डालसा सचिव अजय कुमार गुड़िया के उपस्थित में पीएलवी प्रशिक्षण सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में सचिव अजय कुमार गुड़िया द्वारा सभी पीएलवी के कार्य की समीक्षा की गई। उपस्थित पीएलवी को कार्य से संबंधित अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाने कानूनी लाभ दिलाने को लेकर कई अहम दिशा निर्देश दी गई। दूर दराज के ग्रामीणों को कानून की जानकारी प्रदान कर कानूनी तौर पर शशक्त बनाने जरूरतमंद योग्य को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करवाने को लेकर कार्य को निष्ठापूर्वक करने की दिशा निर्देश दी गई। मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादार डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दिन शेख समेत पीएलवी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर