Search

July 27, 2025 5:21 pm

खांपुर और महेशपुर पंचायतों में चला पीएम जनमन एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान

सरकारी योजनाओं से जुड़े जनजातीय समुदाय, शिविरों में मिले 15 से अधिक योजनाओं का लाभ।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़)। जनजातीय बहुल क्षेत्रों के विकास को समर्पित “पीएम जनमन एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान” का आयोजन बुधवार को महेशपुर प्रखंड के खांपुर एवं महेशपुर पंचायतों में किया गया। यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है – 50% या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले गांवों को सरकारी योजनाओं की मुख्यधारा से जोड़ना। अभियान के तहत विशेष शिविरों में नवीन आधार कार्ड निर्माण, आधार अपडेट, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र, पोषण अभियान, टीबी मुक्त भारत, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड एवं मनरेगा जैसी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर अंचल अधिकारी संजय सिन्हा एवं बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने शिविरों का निरीक्षण किया और लाभुकों से बातचीत कर योजनाओं की जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि यह अभियान जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाने की दिशा में एक ठोस पहल है। शिविर स्थल पर बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, सीआई, खांपुर पंचायत के मुखिया लखीराम मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर